मेट्रो कर्मी पीएम केयर्स फंड में देंगे एक दिन का वेतन
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन(डीएमआरसी) ने सहयोग के लिए कदम बढ़ाया है। इसके लिए डीएमआरसी के सभी 14500 कर्मियों ने अपना एक दिन का वेतन पीएम केयर्स फंड में देने का निर्णय लिया है। डीएमआरसी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह छोटी भागीदारी है ताकि कोरोना संक्रमण से जूझ रहे देशवासियों की तात्कालिक जरूरतों को आंशिक रूप से पूरा किया जा सके।