आइसोलेट किए गए तब्लीगी जमात के एक कार्यकर्ता ने अस्पताल में की खुदकुशी की कोशिश

 


आइसोलेट किए गए तब्लीगी जमात के एक कार्यकर्ता ने अस्पताल में की खुदकुशी की कोशिश


निजामुद्दीन स्थित मरकज में जहां मार्च में तबलीगी जमात का आयोजन हुआ था उसे आज पूरी तरह खाली करा लिया गया है। खाली कराने के बाद इसे सील कर दिया गया है और इस इलाके में और मरकज भवन के सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है। वहीं तबलीगी जमात का आयोजन करने वाले मौलाना साद समेत छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इससे पहले निजामुद्दीन स्थित मरकज में आयोजित इस जलसे में शामिल लोगों की पहचान कर उन्हें क्वारंटीन किया जा चुका है। पढ़ें दिन भर के अपडेट...


 

तब्लीगी जमात के कार्यकर्ता ने अस्पताल में आत्महत्या की कोशिश की 
दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल प्रशासन ने जानकारी दी है कि मरकज निजामुद्दीन के लोगों को 6वीं मंजिल पर भर्ती किया गया था। उनमें से एक ने आज आत्महत्या करने की कोशिश की। जिसे सफलतापूर्वक बचा लिया गया है। हम सुरक्षा को कड़ी करने के हर संभव उपाय कर रहे हैं ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।